कलेक्टर डॉ. केदार सिंह के निर्देशन व मार्गदर्शन में मिशन वात्सल्य महिला एवं बाल विकास अंतर्गत किशोर न्याय अधिनियम 2015, पॉक्सो अधिनियम 2012 एवं बाल संरक्षण के प्रभावी क्रियान्वय हेतु समस्त परियोजना अधिकारियों,पर्यवेक्षकों,वन स्टाप सेंटर,जिला बाल संरक्षण इकाई,संप्रेक्षण गृह,शिशुगृह आदि के अधिकारियों, कर्मचारियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत के सभागार में आयोजित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास विभाग श्री अखिलेश मिश्रा ने बाल संरक्षण के सम्बन्धित जानकारियों से अवगत कराया। सहायक संचलाक(प्रभारी अधीक्षिका संप्रेक्षण गृह) श्रीमती संजीत भगत ने संप्रेक्षण गृह मे निवासरत विधि विवादित बालिकाओ के पोषण,स्वास्थ्य एवं शिक्षा के संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए आने वाली चुनौतियों को साझा किया | जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी श्री उमा शंकर ने पोकसों अधिनियम एवं देखरेख एवं संरक्षण के जरूरतमंद बच्चों हेतु सामाजिक जांच रिपोर्ट तैयार,गृह अध्ययन रिपोर्ट तैयार करने के संबंध मे विस्तार से जानकारी दी गई।
0 Comments