जबलपुर में पुलिस विभाग में टांसफर : मानस को मिला कोतवाली थाना, विपिन पहुंचे पनागर, रितेश को गोहलपुर थाने की कमान

 पुलिस विभाग में तबादलों के लेकर डीजीपी के बाद अब जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय ने भी अपना आदेश जारी किया है। बुधवार की रात को 9 थाना प्रभारियों को एसपी ने इधर-उधर किया है। कुछ दिनों पहले तक रांझी टीआई रहे मानस द्विवेदी का अब शहर का कोतवाली थाने की जिम्मेदारी 

और नया पुराने