नानाजी देशमुख पुश चिकित्सालय विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर में आज दिनांक 10/07/2025 को fisheries Day के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में कॉलेज के कुलपति डॉक्टर मनदीप शर्मा सर मत्स्य विभाग के डीन डॉक्टर शशिकांत महाजन सर, डॉक्टर सोना दुबे मैडम एवं मछुआरा किसान समित अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मछली पालन व्यवसाय से जुड़े 50 किसानों का सीएससी के माध्यम से NFDP पोर्टल में पंजीयन कर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
NFDP में रजिस्ट्रेशन एवं सहयोग के लिए सीएससी जिला प्रबंधक राम मनोहर बैस सीएससी VLE शुभम गुर्जी,गौतम अग्रवाल और विकास सराठे उपस्थित रहे।
0 Comments