खबर चितरंगी विकासखंड के संकुल केंद्र खटाई अंतर्गत शासकीय प्राथमिक पाठशाला झरिया टोला की है जहां पर अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए५ समूह संचालक द्वारा मीनू को को ठेंगा दिखाते हुए भारी अनियमितता के साथ मध्यान भोजन दिया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक झरिया टोला के समूह संचालक के द्वारा कभी भी विद्यार्थियों को हरी सब्जी नहीं दी जाती है,इतना ही नहीं मीनू में कभी बदलाव भी नहीं किया जाता साथ ही अरहर,मूंग,चने की दाल न देकर के हमेशा मटर की दाल दी जाती है यहाँ तक की मंगल दिवस का भी उल्लंघन किया जाता है।जिसका सेहत पर विपरीत असर पड़ता है।आखिर इतनी बड़ी लापरवाही का जिम्मेदार कौन है? किसके संरक्षण विद्यार्थीयो के निवाला में हेराफेरी का खेल चल रहा है।
ताज्जुब की बात यह है कि समूह प्राप्त करने के लिए लोग एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं इतना ही नहीं समस्त शर्तो को भी स्वीकार करते हैं।परंतु समूह पाने के बाद लगातार अनियमितता भी करते नजर आते हैं ऐसे में जिम्मेदारों की चुप्पी पर भी सवाल उठ रहे हैं।
फिलहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि उक्त समूह के द्वारा की गई अनियमितता के प्रति जिम्मेदार कुछ कर पाते हैं या ऐसे ही विद्यार्थियों के निवाला के साथ हेरा फेरी का खेल होता रहेगा और भ्रष्टाचार सर चढ़कर बोलता रहेगा।
0 Comments