Header Ads


 

Post Page Ads

10 लाख से ज्यादा 'मिस कॉल' और.. कैसे 'वोट चोरी' के खिलाफ कैम्पेन बन गया एक बड़ा जन आंदोलन? राहुल गांधी ने बताया

 




नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि ‘वोट चोरी’ के खिलाफ अभियान ने एक ‘बड़े जन आंदोलन’ का रूप अख्तियार कर लिया है और इसके लिए पोर्टल शुरू किए जाने के बाद से 15 लाख से अधिक समर्थन प्रमाणपत्र डाउनलोड किए गए हैं और 10 लाख से अधिक ‘मिस कॉल’ प्राप्त हुई हैं. राहुल के चुनावों में धांधली संबंधी आरोपों को लेकर निर्वाचन आयोग के खिलाफ अपना अभियान तेज करते हुए कांग्रेस ने लोगों के लिए एक वेब पोर्टल शुरू किया है, जिस पर वे पंजीकरण करा सकते हैं और आयोग से “वोट चोरी” के खिलाफ जवाब मांग सकते हैं. इस पोर्टल पर लोग डिजिटल मतदाता सूची की मांग के प्रति समर्थन भी व्यक्त कर सकते हैं.

राहुल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘वोट चोरी’ के खिलाफ अभियान अब एक विशाल जन आंदोलन बन चुका है. उन्होंने लिखा, “पिछले 24 घंटे में : 15 लाख से अधिक समर्थन प्रमाणपत्र डाउनलोड किए गए और 10 लाख से ज्यादा मिस कॉल प्राप्त हुईं.”
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, “ये आज हिंदुस्तान के लोकतंत्र की सच्ची तस्वीर है – सच्चाई की दबी हुई आवाजें, जो हमारे अभियान के जरिये बुलंद होकर सामने आ रही हैं. ‘वोट चोरी’ का एक भी मामला छूटने न पाए.” कोई भी व्यक्ति पोर्टल के लिंक पर क्लिक करके ‘वोट चोरी का सबूत डाउनलोड कर सकता है, निर्वाचन आयोग से जवाब मांग सकता है और वोट चोरी की शिकायत कर सकता है.’

Post a Comment

0 Comments

Bottom Page Ads