Header Ads


 

Post Page Ads

एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम क्यों कर रही आराम? पाकिस्तान, बांग्लादेश ने किया तैयारी का पुख्ता इंतजाम




T20 एशिया कप 2025 के शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा हुआ है और इसके लिए टीमों ने कमर कस ली है। आगामी टूर्नामेंट में अच्छा करके टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सही संयोजन तलाशना चाहेंगी। एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें टी20 सीरीज में खेलेंगी। ताकि उनकी तैयारी बढ़िया हो सके और आगामी टूर्नामेंट के लिए उनके प्लेयर्स पूरी तरह से टी20 फॉर्मेट में पहले से ही रम जाएं। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 से पहले कोई भी टी20 सीरीज नहीं खेल रही है और प्लेयर्स आराम फरमा रहे हैं।

पाकिस्तानी टीम ट्राई सीरीज में लेगी हिस्सा

पाकिस्तानी टीम ने टी20 एशिया कप 2025 के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और कप्तानी की जिम्मेदारी सलमान अली आगा को मिली है। अब आगामी एशिया कप से पहले पाकिस्तानी टीम यूएई में होने वाली ट्राई सीरीज में हिस्सा लेगी। इस ट्राई सीरीज में पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान और यूएई की टीमें शामिल हैं। तीनों टीमें एक-दूसरे से दो-दो मुकाबले खेलेंगी। इसके बाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

नीदरलैंड्स के खिलाफ सीरीज खेलेगी बांग्लादेश क्रिकेट टीम

दूसरी तरफ बांग्लादेश ने भी आगामी एशिया कप के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और टीम की कमान लिटन दास को मिली है। एशिया कप 2025 से पहले बांग्लादेश की टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन T20 मैचों की सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 30 अगस्त से शुरू होकर तीन सितंबर तक चलेगी।

ऐसे में देखा जाए तो पाकिस्तान, यूएई और बांग्लादेश की टीमें तो बढ़िया तैयारी कर रही हैं। लेकिन भारतीय टीम टी20 सीरीज ही नहीं खेल रही है, तो टीम की कमजोरी और ताकत कैसे पता चलेगी। भारत की एशिया कप 2025 से पहले श्रीलंका के खिलाफ सीरीज होने वाली थी। लेकिन किन्हीं वजहों से ये सीरीज नहीं हो पाई, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को चाहिए था कि भारतीय टीम के लिए किसी दूसरे देश से (जैसे जिम्बाब्वे या आयरलैंड) टी20 सीरीज रख देते। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। अब तो समय बीत चुका है, क्योंकि एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Bottom Page Ads