राज्यमंत्री श्री जायसवाल ने सीधी में ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
शासकीय मॉडल स्कूल खजुरी में मध्यान्ह भोजन में हुए शामिलकुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं सीधी जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर सीधी जिला मुख्यालय पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
राज्यमंत्री श्री जायसवाल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजन, वीर शहीदों के परिजन तथा लोकतंत्र के प्रहरियों का शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। उन्होंने जिले की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव के संदेश का वाचन कर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
राज्यमंत्री श्री जायसवाल स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर शासकीय मॉडल स्कूल खजूरी में आयोजित विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने विद्यालय में 100 बिस्तरीय बालक छात्रावास भवन का शुभारंभ किया। "एक पेड़ मां के नाम" अभियान में पौधरोपण तथा छात्र-छात्राओं को निःशुल्क साइकिल का वितरण भी किया।
राज्यमंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि हमें यह आजादी कई वर्षों के कठिन संघर्ष तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान से मिली है। उन्होंने कहा कि आजादी का सम्मान करें तथा देश को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लें। राज्यमंत्री श्री जायसवाल कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में हमारा प्रदेश विकास के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं। आज हमारी सेना पूरी तरह से सशक्त है। आपरेशन सिंदूर और सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से हमारी सेनाओं ने स्पष्ट कर दिया है कि दुश्मन ताकतों को करारा जवाब मिलेगा। हमने नई तकनीकी से दुश्मन को परास्त करके दिखाया है और पूरे विश्व में अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। आज कश्मीर से कन्याकुमारी तक गर्व से तिरंगा फहरा रहा है। राज्यमंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्हें गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी मिले। ये राष्ट्र के निर्माता बने। देश को विकसित बनाने में अपना योगदान दें। बच्चों में कुछ अच्छा करने की जिद और जुनून पैदा करें।
0 Comments