जबलपुर: दिगंबर जैन सोशल ग्रुप, जबलपुर "मेन" ने हाल ही में अपना 20वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया। इस विशेष अवसर पर ग्रुप के दंपत्ति सदस्यों और उनके बच्चों ने मिलकर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा चित्र अनावरण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस मौके पर फेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय प्रदीप कासलीवाल जी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। मंगलाचरण की प्रस्तुति श्रीमती अंजलि मुल्कराज सिंघई, श्रीमती सीमा प्रदीप जैन, श्रीमती कीर्ति सचिन जैन, श्रीमती सारिका संजय, श्रीमती प्रिया देवेश और श्रीमती शिखा मयूर जैन ने दी।
कार्यक्रम को दो चरणों में आयोजित किया गया था। पहले चरण में अतिथियों का स्वागत और उद्बोधन हुआ, जिसके बाद दूसरे चरण में मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
इस भव्य कार्यक्रम में कई राष्ट्रीय और रीजन पदाधिकारियों समेत गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए, जिनमें प्रमुख थे:
* मनोहर झांझरी - राष्ट्रीय अध्यक्ष, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन* विनय जी जैन - राष्ट्रीय महासचिव
* अश्विन जी कासलीवाल - राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष* C.A. अखिलेश जी जैन - स्वतंत्र निदेशक, गेल इंडिया
* आशीष जैन सूत वाला - राष्ट्रीय अध्यक्षीय सलाहकार CA मनोज जैन - अध्यक्ष, महाकोशल-विंध्य रीजन
आज़ाद जैन - संस्थापक अध्यक्ष
जबलपुर मेन ग्रुप के अध्यक्ष मुल्कराज बादशा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात रीजन अध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिलेश जैन CA, राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, राष्ट्रीय अध्यक्षीय सलाहकार, पंचायत सभा अध्यक्ष, डीएनजैन सोसाइटी अध्यक्ष एवं सचिव मेन ग्रुप द्वारा अपने उध्दबोधन में ग्रुप द्वारा निरंतर 20 वर्षों से जारी समाजिक सरोकार व् महिला सशक्तिकरण की पहल को सराहा ।
उपरोक्त आयोजन की विस्तृत जानकारी फेडरेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नितिन जैन और जबलपुर मेन ग्रुप मीडिया प्रभारी संजय सम्यक द्वारा दी गई।
सांस्कृतिक प्रभारियों संजय सारिका सिंघई, मयूर शिखा जैन एवं देवेश प्रिया सोधिया के निर्देशन में अथक मेहनत से तैयार की गई मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में शामिल थे:
समूह और एकल प्रस्तुतियां: 'झांझर भक्ति नृत्य' में निशीत जैन, मुल्कराज सिंघई, मनोज जैन, मयंक जैन, मुकेश जैन और अंशुल ने प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त, आश्वी जैन की एकल प्रस्तुति ने सबका ध्यान खींचा।
*नृत्य नाटिका- “नारी शक्ति” की मातृशक्ति द्वारा भाव पूर्ण प्रस्तुति महिमा, सीमा, अंजलि, आरती एवं निशि ने दी. 'महाभारत' पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति शिखा, प्रियांशी, प्रियंका, अंशु, सारिका, अर्चना, अनीता एवं वनिता द्वारा की गई.
* अंजुल, स्वाति एवं मनीषा द्वारा प्रस्तुत 'मां-बेटा-बहू' पर एक नाटक, श्रीमति महिमा एवं रेशमा के 'पीकॉक डांस' और श्रीमती काजल एवं श्रीमति विशाखा के 'तांडव नृत्य' ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया।
* विशेष प्रस्तुतियां: मयूर जैन और उनकी बेटी ईवा जैन ने पिता-पुत्री का एक दिल छू लेने वाला नृत्य प्रस्तुत किया। किड्स लिटिल चैंप्स नामक नृत्य की प्रस्तुति आद्या एवं आश्वी ने की. जैनिशा, मिष्टी एवं नैवेद्य ने दक्षिण भारतीय पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया. ग्रुप के पूर्व अध्यक्षों आज़ाद सीमा जैन, मुकेश ज्योति, सुनील-राखी, सुभाष-नीलकमल, कमलेश-कल्पना, प्रदीप-ममता, गोपाल-अर्चना, प्रशांत-प्रियांशी, विकास-शिखा, योगेश-सीमा एवं मुल्कराज-अंजलि ने एक रोचक समूह नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि अंजुल, देवेश, संजय, मयूर, विकास, सुदीप, सचिन एवं निर्देश द्वारा 'यम्मा-यम्मा', एवं श्रीमति मनीषा, पूजा, स्वाति, एवं नेहा द्वारा 'रेट्रो फनी डांस' और सन्देश, देवेश, संजय, मयूर, विकास एवं सुदीप ने 'लेजी डांस' पर शानदार प्रदर्शन किया। “ब्रम्हा हो ब्रम्हा” थीम पर नृत्य सरिता, प्रिया, कल्पना, नीलांजना एवं दीया द्वारा प्रस्तुत किया गया । जरा सोचिये थीम पर उपाध्यक्ष ग्रुप डांस नवीन प्रशांत, मनोज एवं जिनेश ने प्रस्तुत किया । नीलांजना, राखी एवं रिद्धिमा द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गई ।
सामाजिक कार्यों की सराहना और आभार-कार्यक्रम के दौरान, सभी उपस्थित अतिथियों ने पिछले 20 वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में ग्रुप द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की साथ ही ग्रुप के दम्पति सदस्यों और बच्चों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने सभागार में मौजूद सभी उपस्थितजनों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रथम चरण में प्रशांत जैन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान नवीन जैन ने किया। कार्यक्रम के अंत में, ग्रुप के सचिव सचिन कीर्ति ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में निवर्तमान अध्यक्ष योगेश सीमा जैन, कोषाध्यक्ष प्रदीप-सीमा, गोपाल अर्चना जैन, प्रशांत प्रिया जैन, संतोष मनीषा जैन, मनोज अनीता जैन, राजेश पूर्णिमा जैन, संजय शैलजा, अजय-रंजना, सुभाष-मीना, अंशुल-प्रियंका, विकास-शिखा, संजय सम्यक-आभा जैन, नितिन-राशि, यतीश-ज्योति, सुदीप-शिल्पा आदि का सराहनीय योगदान रहा ।