Header Ads


 

Post Page Ads

पुतिन-ट्रंप की बातचीत में कैसे छिपी है भारत के लिए गुड न्यूज, एक्सपर्ट्स ने समझाया

 



भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ से राहत मिल सकती है. 15 अगस्त को ट्रंप और पुतिन की मुलाकात भारत के लिए गुड न्यूज साबित हो सकती है. एक अमेरिकी एक्सपर्ट ने बताया कि अगर ट्रंप और पुतिन में रूस और यूक्रेन सीजफायर पर बात बन गई, तो भारत को 50 प्रतिशत टैरिफ से राहत मिल सकती है. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर यह कहते हुए टैरिफ लगाया है कि भारत का रूस से तेल का व्यापार रूस को जंग लड़ने में मदद कर रहा है. भारत भी पुतिनट्रंप की मुलाकात का समर्थन कर रहा है. भारत चाहता है कि इस मुलाकात का कोई नतीजा निकले. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से फोन पर बात की. वहीं, अमेरिका में दक्षिण एशिया विश्लेषक माइकल कुगेलमैन बता रहे हैं कि दोनों नेताओं (ट्रंप और पुतिन) के बीच मुलाकात से भारत को टैरिफ से कैसे राहत दिला सकता है.

माइकल कुगेलमैन ने पुतिन और ट्रंप की मुलाकात से पहले ज़ोर देकर कहा कि ट्रंप-पुतिन की मुलाकात और भारत पर लगाए गए टैरिफ के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकती हैएएनआई से बात करते हुए, कुगेलमैन ने कहा कि इस आगामी बैठक और भारत पर लगाए गए टैरिफ के बीच संभावित रूप से एक बहुत मज़बूत संबंध है.’ उनका मानना है कि अगर दोनों नेताओं के बीच बात बन जाती है, तो भारत को टैरिफ से राहत मिल सकती है. कुगेलमैन ने आगे कहा, ऐसा लगता है कि ट्रंप पुतिन को युद्ध रोकने या (यूक्रेन के साथ) युद्धविराम के लिए राजी करने की आखिरी कोशिश कर रहे हैं. अगर पुतिन युद्धविराम या उसके जैसे किसी समझौते पर राजी हो जाते हैं, तो इससे भारत पर से दबाव कम हो सकता है.

Post a Comment

0 Comments

Bottom Page Ads