रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर संस्कारधानी का रजत जयंती वर्ष: 25वां पदस्थापना समारोह
जबलपुर, 23 जुलाई 2025: रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर संस्कारधानी ने शनिवार, 26 जुलाई को अपने 25वें पदस्थापना समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर, रोटे अरुण गुप्ता ने क्लब के 25वें अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला, जबकि रोटे अभिषेक अग्रवाल ने सचिव और रोटे अनिल अग्रवाल ने कोषाध्यक्ष का पद ग्रहण किया। नव-नियुक्त पदाधिकारियों ने रोटरी के प्रति अपनी आस्था, निष्ठा और समाज सेवा के संकल्प को दोहराया।
रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर संस्कारधानी की स्थापना 1 अगस्त 2000 को संस्थापक अध्यक्ष रोटे अरुण गुप्ता द्वारा "मन के हारे हार है, मन के जीते जीत" के अटल विश्वास और "संकल्प सिद्धि" के विचार के साथ की गई थी। यह विचार कि कल्पना ही सृजन का बीज है, क्लब की स्थापना का आधार रहा है।
क्लब ने अपनी स्थापना से ही ग्राम पंचायत कारिवाह के सरकारी स्कूल के बच्चों की शिक्षा को निरंतर बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। साथ ही, पिछले 25 वर्षों में पर्यावरण संरक्षण के लिए 500 से अधिक पौधे लगाकर उनका संरक्षण किया है, जो अब ऑक्सीजन पार्क के साथ-साथ फलदार पेड़ों के रूप में विकसित हो चुके हैं। क्लब ने वर्षा जल संचयन (वॉटर हार्वेस्टिंग) के लिए भी आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया है।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के 25वें शपथ ग्रहण समारोह की विस्तृत जानकारी मीडिया चेयरमैन और रोटरी क्लब संस्कारधानी के डायरेक्टर पब्लिक इमेज, पूर्व क्लब अध्यक्ष रोटे नितिन जैन द्वारा प्रदान की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे अमित जायसवाल, विशिष्ट अतिथि निर्वाचित प्रांतपाल (26-27) रोटे भानु चौधरी, समाजसेवी राजीव बड़ेरिया एवं रोटरी डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला रोटे पल्लवी जायसवाल थीं। अपने संबोधन में, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे अमित जायसवाल ने रोटे अरुण गुप्ता की विशिष्ट उपलब्धि को सराहा। उन्होंने कहा कि रोटे अरुण गुप्ता संभवतः रोटरी के इतिहास में विश्व के एकमात्र अध्यक्ष होंगे जिन्होंने क्लब की स्थापना की और उसके प्रथम अध्यक्ष बने, और 25 साल बाद फिर से इस पद को ग्रहण कर रहे हैं।
विगत 25 वर्ष में रोटरी क्लब संस्कारधानी द्वारा किए गए कार्यों को सराहा व् उन्हें गति प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित कर डिस्ट्रिक्ट की और से सभी आवश्यक मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
शपथ ग्रहण से पूर्व, रोटरी क्लब संस्कारधानी ने अपने सभी पूर्व क्लब अध्यक्षों को उनके स्वर्णिम कार्यकाल के लिए "विशिष्ट सेवा" सम्मान-पत्र से सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे अमित जायसवाल, रोटरी क्लब संस्कारधानी के पूर्व अध्यक्षों रोटे अशोक गुप्ता, रोटे अरुण खर्द, रोटे समीर कानड़े, रोटे शैलेश गुलाटी, रोटे समर गायकवाड़, रोटे अंजुल जैन, रोटे विक्रांत जैन, रोटे नितिन जैन, निवर्तमान अध्यक्ष रोटे सुनील जसवानी और वर्ष 2025-26 के मनोनीत अध्यक्ष रोटे मनीष बजाज सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम का संचालन रोटे तल्लीन सिंह वाबा ने किया।
इस अवसर पर जबलपुर के सभी रोटरी क्लब के अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के साथ-साथ रोटरी डिस्ट्रिक्ट के वरिष्ठ पदाधिकारी, वरिष्ठ रोटेरियंस, नगर के विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, उद्योगपति, व्यावसायिक संस्था प्रमुख, शिक्षाविद और सम्मानित पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।
निवर्तमान अध्यक्ष रोटे सुनील जसवानी ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं निर्वतमान सचिव रोटे पारस मखीजा द्वारा रोटरी के माध्यम से समाजहित में विगत वर्षों में किए कार्य एवं रोटे मनीष बजाज द्वारा विगत वर्ष की आय- व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम के अंत मे क्लब सचिव रोटे अभिषेक अग्रवाल ने उपस्थित रोटेरियंस एवं संस्कारधानी के प्रबुद्ध पत्रकारों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
0 Comments