Header Ads


 

Post Page Ads

दशा माता की प्रतिमा सहित जवारे का हुआ विसर्जन बड़ी संख्या में श्रद्धालु यात्रा मै हुए शामिल

 अमझेरा  नालापुरा स्थित दशा माता मंदिर से सुबह ढोल, डीजे के साथ कलश यात्रा प्रारंभ हुई यात्रा मै भजन गायक  गुजरात के प्रसिद्ध अर्जुन आर मेडा व प्रियंका मंडलोई ने अपनी आवाज का जादू भक्तों पर बिखेरा डीजे पर भजन एवं लोकगीत पर महिलाएं पुरुष बच्चे झूमते हुए चल रहे थे साथ ही दशा माता के भजन के साथ रास्ते भर गरबों की धूम रही। जिसमें अनेक भक्त अपने सर पर दशा माता की प्रतिमा व जवारे रख कर नाचते नजर आए। यात्रा दशा माता मंदिर से होते हुए फैक्ट्री गेट, हॉस्पिटल तिराहा, बस स्टैंड, अंबिका रोड, आंबेडकर चौराहा, होते हुए अमका झमका माता मंदिर प्रांगण पहुंची जहां रास्ते भर अनेक मंच लगा कर यात्रा का ग्राम वासियों ने फूलों से स्वागत किया। यात्रा अमझेरा नगर से होते हुए राजराजेश्वर मंदिर प्रांगण पहुंची जहां स्थित तालाब में प्रतिमा सहित जवारे का विसर्जन हुआ। यात्रा मै बड़ी संख्या में ग्राम वासियों सहित धर्मेंद्र मंडलोई, कमल यादव, नीलांबर शर्मा,भगवान खंडेलवाल, चेतन वैष्णव, रवि पाठक, शुभम दीक्षित, अभिजीत पंडित, अंशुल राठौड़, अर्पित शर्मा, शौकत अली बाबा, मुकेश राठौड़, अर्जुन मोहनिया, दीपक हामड, दीपक पटेल, कैलाश अराडी, राहुल केवट, बलराम दरबार, पप्पू अजनारे, कमल बामनिया, मोहन काग, प्रकाश गामड़, बबलू सिंगार, प्रवीण चावरे, गोपाल कुमावत, गोपाल डामरे आदि  सम्मिलित हुए। यात्रा संयोजक सरपंच प्रतिनिधि शिवा मकवाना ने ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments

Bottom Page Ads