संगम मित्रों का - रोटरी डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस 2025

 

रायपुर, विगत दिवस रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 गर्वनर रोटे अमित जायसवाल द्वारा वार्षिक रोटरी डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस का स्लोगन एवं प्रतीक चिन्ह प्रिंट व् इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से उपस्थित पत्रकारों के साथ रोटरी डिस्ट्रिक्ट ऑफिस में साझा किया ।

आयोजन की विस्तृत जानकारी डिस्ट्रिक्ट मीडिया चैयरमैन रोटे नितिन जैन एवं को- चैयरमैन रोटे पंकज माहेश्वरी द्वारा संयुक्त रूप से प्रेसरिलीज के माध्यम से जारी की गई ।

रोटरी डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस इस वर्ष रायपुर में 20 एवं 21 दिसम्बर 2025 को होटल ओमाया गार्डन में आयोजित की जाएगी इस भव्य ऐतिहासिक आयोजन में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के सभी तीन राज्य (म. प्र, छग एवं उड़िसा ) के 1000 से अधिक रोटेरियन दम्पति सदस्यों के एकत्र होने की संभावना है ।

इस आयोजन के दौरान ही रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के 100 से अधिक क्लब के अध्यक्ष अपना नया डिस्ट्रिक्ट गर्वनर वर्ष 28-29 को लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत मतदान द्वारा चुनेगें ।

इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए रोटरी डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी द्व्य रोटे सोमनाथ अग्रवाल, रोटे अजित खंडेलवाल, रोटे सुशील रामदास अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट टीम रोटे नवीन भवसार, रोटे रोटे अंजुल जैन, रोटे गौरव जिंदल,रोटे परवेज अली ख़ान,रोटे कमलजीत छाबड़ा, कांफ्रेंस चैयरमैन रोटे सलज अग्रवाल, आयोजक क्लब अध्यक्ष रोटे मनीष मित्तल, कॉन्फ्रेंस पैटर्न पीडीजी रोटे राकेश चतुर्वेदी, कॉन्फ्रेंस मेंटर पीडीजी हरजीत सिंह हूरा, कांफ्रेंस सलाहकार रोटे रमेश अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट लर्निंग फेसिलिटेटर पीडीजी शांशक रस्तोगी, पीडीजी रंजीत सिंह सैनी एवं डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला रोटे पल्लवी जायसवाल आदि सभी वरिष्ठ रोटेरियन छत्तीसगढ़ की राजधानी में तीन वर्ष के बाद आयोजित होने जा रही इस डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस को यादगार बनाने के लिए दृण निश्चय के साथ समर्पण भाव से एकजुट हो कर तीन राज्यों से 1000 रोटरी दम्पति सदस्यों को आमंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं । साथ ही इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए मशहूर बॉलीबुड एवं टीवी कलाकार को विशेष रूप से आमंत्रित किया जा रहा है।

साथ इस आयोजन में रोटरी सदस्यों का गीत-संगीत व् नृत्य का ग्रांडफिनाले भी आयोजित किया जायेगा। 

इस कार्यक्रम के प्रतिभागियों का चयन मप्र, छग एवं उड़िसा इंटर क्लब प्रतियोगिता के विजेताओं को इस वार्षिक अधिवेशन में प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जायेगा ।


Rhythm of Rotary: A Talent Showcase for Rotarians of Rotary District 3261 🎶

Rotary District 3261 proudly presents 

Rhythm of Rotary" – a thrilling Singing and Dancing Talent Competition! Beyond service, Rotary embodies enthusiasm, artistry, and connection, and this event celebrates just that.

Dancing Talent



Singing Talent



DETAILS IN POSTER/PDF

KEY DATES


Audition Process:

    * Audition Date: October 31st 2025

    * Submit your audition video (singing or dancing).

    * Respective Club Presidents will submit videos via WhatsApp.    


Semi-Finals: November 30th 2025


Grand Finale: During the "District Conference 2025-26" in December 2025.

 

Finale Performance: Finalists will perform at the District Conference in December.


Who Can Participate?

    * All Rotarians, Rotary Annes and Rotary lets from Rotary District 3261.
(You are welcome to participate in both singing and dancing categories!)


💬 Objectives:

* Unearth hidden talents within the Rotary family.

* Foster harmony, creativity, and entertainment among Rotarians.

* Make the District Conference unforgettable and energetic!


🏅 Recognition:

* 1st Place* 2nd Place* Consolation Certificates* Participation Certificates for all who compete!


So, prepare to electrify Rotary with your voice and moves! 

This isn't just a competition; it's a celebration of Rotary's energy, enthusiasm, and unity.

Start practising and honing your skills! 

संगीत भी, सेवा भी - यही है रोटरी की धुन।

और नया पुराने