शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर जबलपुर की एक महिला से 2 करोड़ 27 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इंटरनेट पर महिला ने एप का विज्ञापन देखकर निवेश किया। शुरुआत में उसे अच्छा लाभ मिला, लेकिन बाद में पैसे निकलना बंद हो गया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
शहर में रहने वाली एक महिला ने इंटरनेट पर शेयर ट्रेडिंग एप का विज्ञापन के जरिए ठगी का शिकार हो गई। महिला ने विज्ञापन देखकर आनलाइन रुपये निवेश करना शुरू कर दिया। शुरुआत में एप पर उसका निवेश लाभप्रद रहा। इस पर महिला ने एप में 2 करोड़ 27 लाख से ज्यादा लगा दिए। पैसे नहीं निकलने पर महिला को ठगी का अहसास हुआ।
जानकारी के अनुसार महिला ने एप के माध्यम से धीरे-धीरे 2 करोड़ 27 लाख 75 हजार रुपये लगा दिए। लेकिन जब भुगतान चाहा तो उसे उलझा दिया गया। उसके निवेश किए गए रुपये हड़प लिए गए। मामले में कथित प्रेमजी ग्रुप के सीईओ राजीव और कृतिका ठाकुर के विरुद्ध धोखाधड़ी की शिकायत पंजीबद्ध की गई है। अपराध शाखा थाना फोन एवं बैंक अकाउंट नंबर के आधार पर आरोपितों की जानकारी जुटा रहा है। उनकी तलाश जारी है।