प्रदेश में सामाजिक समरसता के नए वातावरण की हो रही है स्थापना: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की विशेष उपस्थिति में सोमवार को इंदौर में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 का सामाजिक समरसता सम्मेलन आयोजित किया गया।







मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में जो विकास एवं सामाजिक समरसता का सिलसिला प्रारंभ हुआ थावह वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का सामाजिक समरसता के क्षेत्र में योगदान अमूल्य है। उनके बताए मार्गों पर चलकर प्रदेश में सामाजिक एकता और समानता का नया वातावरण स्थापित किया जा रहा है।

कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीयजल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावटविधायक श्री महेंद्र हार्डियाश्री गोलू शुक्लाडॉ. निशांत खरेश्री सुमित मिश्रासंभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़ेपुलिस कमिश्नर श्री संतोष कुमार सिंहकलेक्टर श्री शिवम वर्मा और नगर निगम आयुक्त श्री दिलीप कुमार यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर में विकास का नया अध्याय लिखा जा रहा है। शहर में ड्रेनेजजलप्रदाय लाइन और सड़कों का तेज़ी से विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा आज 600 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया है।

विधायक श्री महेंद्र हार्डिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 सामाजिक समरसता का उत्कृष्ट उदाहरण हैजहां हर समाज और वर्ग के लोग मिलकर विकास में भागीदार बन रहे हैं। कार्यक्रम को श्री सुमित मिश्रा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिविभिन्न समाज के वरिष्ठ जन और अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

और नया पुराने