सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कैसा रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, तीसरे वनडे में विराट कोहली खाता खोलने को बेताब

 




IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया अपना आखिरी वनडे मुकाबला 25 अक्टूबर दिन शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगा. यह मैदान बल्लेबाजी के लिए शानदार है और स्टार बैटर विराट कोहली यहां न सिर्फ खाता खोलना चाहेंगे, बल्कि एक बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे. इस मैदान पर विराट के बल्ले से एक भी वनडे शतक नहीं निकला है. वैसे देखा जाए तो इस मैदान पर भारत का प्रदर्शन कुछ ठीक नहीं है. यहां 22 वनडे में टीम इंडिया केवल 5 ही जीत हासिल कर पाई है.

और नया पुराने