मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर नई दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बाद भोपाल में ऐतिहासिक नाटक की प्रस्तुति से प्रदेश के सांस्कृतिक जगत में एक कीर्तिमान और विशेष आयाम दर्ज हो गया। जब मंचन के दौरान पारंपरिक मंच पर कलाकारों की अद्भुत अभिनय प्रस्तुति के साथ अद्वितीय शौर्य क्षमता के प्रतीक अश्व धारी अपने अश्व दल और सशस्त्र सैनिक मंच के सम्मुख कदमताल और तेज रफ्तार से गुजर रहे थे तो देखने वाले हतप्रभ रह गए। 70 वें मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर लाल परेड ग्राउंड भोपाल में संस्कृति विभाग,विक्रमादित्य पीठ और अशासकीय कला संस्था के सैकड़ों कलाकारों ने शानदार अभिनय,बेजोड़ मंच सज्जा, परिधान, प्रकाश संयोजन से इतिहास के अध्याय को जीवंत रूप से प्रदर्शित कर दिखाया। आज के महानाट्य मंचन में श्री संजय मालवीय,नरेश शर्मा ,राजेश सिंह और अन्य कलाकारों ने निरंतर अभ्यास के फलस्वरूप सम्राट विक्रमादित्य के जीवन और शासन की बेमिसाल पेशकश से प्रभावित किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समस्त कलाकार दल को बधाई दी।

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ऊर्जा विभाग द्वारा लागू की जा रही समाधान योजना 2025-26 का शुभारंभ 3 नवम्बर सोमवार को सुबह 10 बजे एमपी पॉवर मैनेजमेंट कम्पनी क्षेत्रीय कार्यालय ई-4, अरेरा कॉलोनी भोपाल से करेंगे।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि विलंबित बिल के भुगतान पर सरचार्ज में भारी छूट दी गयी है, जो 3 नवम्बर से 28 फरवरी, 2026 तक रहेगी। पहला चरण 3 नवम्बर से 31 दिसम्बर, जिसमें 60 प्रतिशत से 100 प्रतिशत सरचार्ज माफ रहेगा। दूसरा चरण एक जनवरी से 28 फरवरी, 2026 तक होगा, जिसमें 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक सरचार्ज माफ रहेगा। भुगतान विकल्प में एकमुश्त भुगतान पर अधिकतम छूट और 6 किश्तों में भुगतान की आसान सुविधा रहेगी।

कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव ऊर्जा श्री नीरज मंडलोई, एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक श्री अविनाश लवानिया, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल सहित कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

और नया पुराने