बिहार में बंपर जीत पर बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल, थोड़ी देर में होगा पीएम मोदी का संबोधन

 




बिहार में हुए विधानसभा चुनावों के रुझानों/परिणामों में  बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं महागठबंधन को करारा झटका लगा है। महागठबंधन के कई दिग्गजों को एनडीए की आंधी ने धूल चटा दी है। बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। रुझान और परिणाम में एनडीए की आंधी ने महागठबंधन की जड़ें हिला दी है। अभी तक प्राप्त रुझानों और परिणामों के मुताबिक एनडीए 202 सीटों पर बढ़त बनाए हुए जबकि महागठबंधन 35 सीटों पर आगे है वहीं अन्य-6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। मतदान के बाद के लगभग सभी सर्वेक्षणों ने की जीत का अनुमान जताया था। लेकिन जो रुझान और परिणाम आ रहे हैं वो एग्जिट पोल के अनुमानों से कहीं ज्यादा हैं। उधर, दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में जश्न का माहौल है। बिहार चुनाव को लेकर सबसे तेज नतीजे जानने के लिए इंडिया टीवी डिजिटल टीम के साथ जुड़े रहें। यहां आपको पल-पल के अपडेट्स सबसे पहले मिलेंगे।
और नया पुराने