जगदंबा प्रसाद मिश्र की लिखी एक मशहूर पंक्ति है कि "शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशा होगा..." यह पंक्ति दिन प्रतिदिन भारत माता की रक्षा करने वाले उन वीर सपूतों के लिए चरितार्थ होती जा रही है जो कहीं ना कहीं देश की रक्षा के लिए अपने प्राण निछावर करते जा रहे हैं।
विगत दिवस नगर गाडरवारा के नजदीक बोहनी में रहने वाले वीर शहीद आशीष शर्मा के साथ भी ये पंक्ति चरितार्थ होती है जो की हॉक फोर्स में इंस्पेक्टर के पद पर रहते हुए नक्सलियों से मुठभेड़ करते हुए अपनी जान देश के लिए निछावर कर चुके है। आज नम आंखों से पूरा भारत उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। इसी तारतम्य में नगर के अशासकीय विद्यालय नुपुर कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के शाला परिवार एवं छात्रों द्वारा शहीद आशीष शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शाला संचालकों ने बच्चों को शहीद आशीष शर्मा के बारे में जानकारी देते हुए बच्चों को देश के प्रति समर्पित एवं देश रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहने की सीख दी।