जबलपुर- संस्कारधानी के होटल हिल्टन में रविवार को रोटरी क्लब जबलपुर द्वारा जबलपुर के सभी रोटरी क्लबों के सहयोग से आयोजित रोटरी डिस्ट्रिक्ट फाउंडेशन, मेंबरशिप एवं पब्लिक इमेज सेमिनार “समृद्धि” संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से पहुंचे रोटेरियंस ने सेमिनार के विभिन्न सत्रों में भाग लिया और समाजसेवा से जुड़ी नई जानकारियाँ प्राप्त कीं।
सेमिनार की विस्तृत जानकारी डिस्ट्रिक्ट 3261 के मीडिया चेयरमेन रोटे नितिन जैन ने दी। कार्यक्रम में आमंत्रित वक्ताओं ने समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुँचाने, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों एवं आदिवासी बहुल इलाकों में रोटरी के सात प्रमुख उद्देश्यों के अनुरूप कार्यों को प्रभावी रूप से लागू करने पर अपने विचार साझा किए।
सेमिनार की मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतपाल बिंदु सिंह (पटना) ने अपने उद्वबोधन बताया कि सेवा कार्यों के साथ भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में रोटरी एक महत्वपूर्ण
भूमिका निभा रहा है।
विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतपाल रोटे उत्तम अग्रवाल (वाराणसी) द्वारा रोटरी इंटरनेशनल द्वारा आर्थिक सहायता से समाजहित के देश भर में चल रहे प्रोजेक्ट्स को आमजन तक विभिन्न प्रचार प्रसार के माध्यम से रोटरी पब्लिक इमेज को मजबूत करने की दिशा कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
पूर्व प्रांतपाल रोटे रंजीत सिंह सैनी ने रोटरी फाउंडेशन में दिए जा रहे दान और सदस्यों की प्रतिबद्धता को विश्व भर में मित्रता और सद्भावना बढ़ाने का आधार बताया। डिस्ट्रिक्ट 3261 प्रांतपाल रोटे अमित जायसवाल द्वारा कार्यक्रम के मूल उद्देश्य से सभी को अवगत करवाया साथ ही नए सदस्यों को रोटरी से जोड़ने तथा स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में रोटरी इंटरनेशनल के सहयोग से प्रोजेक्ट तैयार करने पर मार्गदर्शन दिया।
नवनिर्वाचित प्रांतपाल रोटे आलम सिंह रूपरा एवं रोटे भानु चौधरी ने रोटरी में नए सदस्यों जिसमें विशेष रूप से स्कूल एवं कॉलेज के युवाओं को जोड़ने पर महत्व बताया ताकि भविष्य के रोटेरियन की नई पीढ़ी को तैयार किया जा सकें ।
डिस्ट्रिक्ट प्रथम महिला रोटे पल्लवी जायसवाल द्वारा “कभी रुके न – कभी डिगे न कदम” के संदेश के साथ सभी रोटेरियंस को डिस्ट्रिक्ट 3261 की आगामी वार्षिक डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम” में सपरिवार रायपुर आमंत्रित कर पधारने का अनुरोध किया।
रोटरी क्लब जबलपुर की अध्यक्ष रोटे मिताली बनर्जी ने मप्र, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से आए रोटेरियंस का स्वागत किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में चेयर रोटे एन.के. श्रीवास्तव, को-चेयर रोटे संजय छतानी, सचिव रोटे अखिलेश बादशा, कोषाध्यक्ष रोटे विनोद शर्मा, रजिस्ट्रेशन समिति चैयरमैन रोटे समर सिंह गायकवाड़, रोटे शोभित वर्मा, सहायक प्रांतपाल रोटे अंकुर माहेश्वरी, रोटे हरीश रिझवानी, रोटे अभिषेक केशरवानी, डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट टीम सदस्य रोटे नवीन भवसार, रोटे अंजुल जैन सहित जबलपुर के सभी रोटरी क्लबों का सहयोग रहा।
कार्यक्रम के अंत में आभार रोटे विनोद शर्मा ने व्यक्त किया।
रोटे नितिन जैन चैयरमेन - मीडिया रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3261
