स्पिनर कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही T20 सीरीज से रिलीज कर दिया है. उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे की टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए इंडिया ए टीम से जोड़ा गया है. यह कदम उन्हें रेड-बॉल क्रिकेट में लय पाने और विदेशी परिस्थितियों के लिए मानसिक रूप से तैयार करने के उद्देश्य से उठाया गया है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और टीम मैनेजमेंट ने एक बड़ा फैसला लिया है. टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही घरेलू T20 सीरीज से रिलीज कर दिया गया है. यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि वे आगामी साउथ अफ्रीका दौरे के लिए खुद को टेस्ट क्रिकेट के अनुरूप तैयार कर सकें.
क्यों लिया गया यह फैसला?
BCCI और टीम मैनेजमेंट का मानना है कि कुलदीप जैसे खिलाड़ी को अब सिर्फ छोटे फॉर्मेट में नहीं, बल्कि लंबे फॉर्मेट यानी टेस्ट क्रिकेट में भी पूरी तैयारी की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में उन्हें आराम देकर अब उनका पूरा ध्यान रेड-बॉल क्रिकेट की ओर मोड़ दिया गया है. यह कदम टीम इंडिया की दीर्घकालिक योजना (Long-term plan) का हिस्सा है, जिससे खिलाड़ी सभी फॉर्मेट में संतुलन बनाए रख सकें.