मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश डीएसपी अजाक और टीआई कटनी, पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज से संबंद्ध - JIGYASHA KHABAR

BREAKING

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश डीएसपी अजाक और टीआई कटनी, पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज से संबंद्ध

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर जांच के उपरांत डीएसपी अजाक कटनी श्री प्रभात कुमार शुक्ला एवं महिला थाना प्रभारी कटनी श्रीमती मंजू शर्मा को उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज के कार्यालय में संबद्ध किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर कहा कि पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाना ने कटनी जिले में हुए घटनाक्रम के फलस्वरूप दोषी पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए यह आदेश जारी किए हैं। श्री शुक्ला और श्रीमती शर्मा दोनों पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी प्रचलन में है।

Pages