जबलपुर में रिश्वत लेते पकड़ाया कार्यपालन यंत्री:हैंडपंप मेंटेनेंस का बिल पास करने मांगे 24 हजार रु.; EOW ने क्लर्क पर भी की कार्रवाई

 




जबलपुर आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने बुधवार को पीएचई विभाग में पदस्थ कार्यपालन यंत्री को  कार्यपालन यंत्री ने हैंडपंप मेंटेनेंस का बिल पास करने के लिए24 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। EOW की टीम ने अकाउंटेंट क्लर्क को भी पकड़ा है।


और नया पुराने