Header Ads


 

Post Page Ads

जन अभियान परिषद द्वारा गौशाला में किया बरगद और पीपल के पौधे का रोपण



मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड कटंगी द्वारा चयनित नवांकुर संस्था गति वेलफेयर सोसायटी एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत बरगद और पीपल के पौधे का रोपण कर इन पौधो के संरक्षण का संकल्प लिया गया। पौधारोपण के पश्चात गोवत्स द्वादशी के शुभ अवसर पर कामधेनु गौशाला कटेधरा में गौ माता  का पूजन कर चारा दान किया गया। गोवत्स द्वादशी को बछ द्वादशी भी कहा जाता है इस दिन गाय एवं बछड़े की पूजा करना अत्यधिक शुभ माना जाता है। कार्यक्रम में चंद्रभान तिवारी, सुरेंद्र कुमार भगत, मुकेश चौकसे, देवी प्रसाद तिवारी, युवराज मुर्खे, अरविंद दरवाड़े, अभिषेक शर्मा, रेखा शर्मा, जय तिवारी, ख़ुशबू तिवारी, नेहा तिवारी, शरद गुप्ता, दीपक गुप्ता,  सतीश सिंह, गौशाला समिति अध्यक्ष आशा हट्टेवार सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments

Bottom Page Ads