अलास्का में पुतिन के तेवर दिखे नरम, लेकिन समझौते पर नहीं बनी सहमति; ट्रंप ने कही ये बात




 

ट्रंप और पुतिन के बीच एल्मेडॉर्फ-रिचर्डसन सैन्य बेस पर हुई बैठक में कोई अंतिम सहमति नहीं बन पाई। हालांकि पुतिन ने बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वे एक 'समझ' पर पहुंच गए हैं भले ही समझौता नहीं हुआ। वहीं ट्रंप ने कहा कि हमारी बैठक बेहद फलदायी रही और कई बिंदुओं पर सहमति बनी। अब बहुत कम बिंदु बचे हैं। कुछ उतने महत्वपूर्ण नहीं हैं। एक मुद्दा शायद सबसे महत्वपूर्ण है, 

रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से भी ज्यादा समय से जंग जारी है। इस जंग को रुकवाने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अलास्का के एल्मेडॉर्फ-रिचर्डसन सैन्य बेस पर बैठक हुई। बंद कमरे में हो रही इस बैठक में ट्रंप के साथ मार्को रूबियो और विटकॉफ के साथ कुछ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं रूसी पक्ष में पुतिन के साथ सर्गेई लावरोव और वित्त मंत्री एंटोन सिलुआनोव और आर्थिक सलाहकार किरिल दिमित्रिएव भी मौजूद थे। हालांकि बैठक में दोनों पक्षों में कोई अंतिम सहमति नहीं बन पाई। बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन प्रेस वार्ता के लिए पहुंचे। यह बैठक रूस-यूक्रेन युद्ध पर केंद्रित थी।  बता दें कि दोनों नेताओं के बीच 2019 के बाद यह दोनों की पहली आमने-सामने की बैठक है।


और नया पुराने