Header Ads


 

Post Page Ads

इंदौर से ट्रेन में चढ़ी, भोपाल में लास्ट लोकेशन, उमरिया में मिला बैग, उलझी अर्चना तिवारी केस की मिस्ट्री

 

कटनी की बेटी अर्चना को लापता हुए 5 दिन हो चुके हैं. एक तरफ पूरा परिवार चिंता और परेशानी में डूबा है. तो

 दूसरी ओर अब पूरा जिला कटनी की बेटी अर्चना तिवारी के घर वापसी की उम्मीद कर रहा है. अर्चना की तलाश

 के लिए न सिर्फ प्रशासन बल्कि जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी आगे आए हैं. मुड़वारा विधायक संदीप

 जायसवाल ने अर्चना को अपने दोस्त की भतीजी कहा है. उन्होंने बताया कि बेटी सिविल जज की तैयारी कर रही

 थी. उसका इस तरह लापता होना हम सब के लिए चिंता का विषय है. मैं हर स्तर पर शासन-प्रशासन से अर्चना

 तिवारी जो कटनी की बेटी है, उसे घर लाने की बात कही है.अर्चना तिवारी इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी

 कर रही थी. इंदौर से कटनी आते वक्त चलती ट्रेन से अचानक लापता हो गई. अर्चना तिवारी इंदौर के एक

 हॉस्टल में रहकर सिविल जज की तैयारी के साथ कोर्ट में प्रैक्टिस कर रही थी. रक्षाबंधन के लिए अर्चना अपने घर

 आ रही थी.

Post a Comment

0 Comments

Bottom Page Ads