जबलपुर- -आज दिनांक 24 अक्टूबर 2025 दिन शुक्रवार को प्रांतीय पदाधिकारीयों की सद्भावना यात्रा का भव्य आयोजन होटल दरबार में बहुत ही भव्यता के साथ संपन्न हुआ, जिसमें सागर से पधारी प्रांतीय अध्यक्ष डॉ आशा दीदी, सचिव श्रीमती मंजू मगन जी, कोषाध्यक्ष श्रीमती सुगधी जी का बैंड बाजा के साथ भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं वरिष्ठ पदाधिकारी के स्वागत के साथ प्रारंभ हुआ। तत्पश्चात मंगलाचरण तथा दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस गरिमामय कार्यक्रम के दौरान आदरणीय विमला दीदी, कुसुम दीदी, रानी दीदी, मणी दीदी, मंजुला दीदी, साधना बड़कुल दीदी, निशा दीदी उपस्थित थीं जिनके समक्ष चारों संभाग की अध्यक्ष श्रीमती संध्या जी, श्रीमती स्नेहलता जी, श्रीमती सविता जी, श्रीमती मौली जी एवं सचिव श्वेता जी, सीमा जी, रेशमा जी, स्वाति जी के द्वारा शानदार तरीके से सेवा गतिविधियां संपन्न की गई। गतिविधियों में मनोरमा संभाग द्वारा एक व्हीलचेयर एवं तीन साइकिलें प्रदान की गई। सुंदरी संभाग द्वारा इंडक्शन एवं पंखे और दो सिलाई मशीन एवं स्टेशनरी का सामान प्रदान किया गया। इसी प्रकार चंदना संभाग द्वारा सिलाई मशीन, 25 नाग स्वेटर एवं लड़की की शादी में विवाह का सामान रूम हीटर आदि प्रदान किए गए। चेलना संभाग द्वारा भी बच्चों को स्टेशनरी का सामान प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में सभी संभाग की समस्त शाखाओं की अध्यक्ष एवं सचिव ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफ़लता प्रदान की।
