दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप गंगापुर सिटी के प्रतिनिधियों का संस्करधानी जबलपुर में आगमन, फेडरेशन पदाधिकारियों ने किया स्वागत -नितिन जैन *





दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप गंगापुर सिटी के संस्थापक अध्यक्ष श्री नरेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष श्री सुभाष जैन एवं वरिष्ठ सदस्य श्री प्रवीण जैन का संस्करधानी जबलपुर आगमन हुआ।


इस अवसर पर कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य की जानकारी देते हुए दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री नितिन जैन ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव आदरणीय विनय जैन तथा महाकौशल–विंध्य रीजन अध्यक्ष सीए मनोज जैन के मार्गदर्शन में रीजन सचिव हेमंत जैन, जबलपुर मेन के अध्यक्ष मुल्क राज बादशा एवं फेडरेशन की कार्यकारिणी के सदस्य नवीन जैन ने विशिष्ट अतिथियों से सौजन्य भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।


श्री नितिन जैन ने बताया कि उल्लेखनीय रूप से श्री नरेंद्र जैन के प्रयासों से राजस्थान के सुप्रसिद्ध जैन तीर्थ श्री महावीर जी रेलवे स्टेशन परिसर में 1400 किलोग्राम वजनी ब्रॉन्ज धातु से निर्मित, जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर एवं वर्तमान शासन नायक भगवान श्री 1008 महावीर स्वामी की भव्य प्रतिमा की स्थापना की गई है, जो एक अतुलनीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक योगदान है।


दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप गंगापुर सिटी, फेडरेशन के सक्रियतम ग्रुपों में से एक है, जो सदैव धार्मिक, सामाजिक एवं मानवसेवा के कार्यों में समर्पित रहता है। प्रति वर्ष ग्रीष्म ऋतु में ग्रुप द्वारा गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर प्रत्येक ट्रेन के कोचों के सामने यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल वितरण की सेवा भी प्रदान की जाती है, जो समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण है।



और नया पुराने