रोटरी प्रांतपाल रोटे अमित जायसवाल का संस्करधानी जबलपुर में दो दिवसीय आधिकारिक प्रवास - रोटे नितिन जैन

जबलपुर,रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3261 के प्रांतपाल रोटे अमित जायसवाल का संस्करधानी जबलपुर में आज दो दिवसीय आधिकारिक प्रवास हेतु आगमन हो रहा है। इस संबंध में प्रवास की विस्तृत जानकारी डिस्ट्रिक्ट मीडिया चेयरमैन रोटे नितिन जैन एवं को-चेयरमैन रोटे मनोज राय द्वारा संयुक्त रूप से मीडिया को प्रदान की गई।

प्रवास के प्रथम दिन 29 नवम्बर, शनिवार को प्रांतपाल रोटे अमित जायसवाल जबलपुर के विभिन्न रोटरी क्लबों के अध्यक्षों, सचिवों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और जल संरक्षण जैसे क्षेत्रों में रोटरी द्वारा संचालित सेवा परियोजनाओं को और अधिक प्रभावी एवं गतिशील बनाने के लिए चर्चा की जाएगी। साथ ही डिस्ट्रिक्ट के सहयोग से इन सामाजिक अभियानों को नई दिशा देने हेतु विभिन्न रणनीतियों और योजनाओं पर विचार-विमर्श होगा।

प्रवास के दूसरे दिन 30 नवम्बर, रविवार को प्रांतपाल रोटे अमित जायसवाल के नेतृत्व में “समृद्धि” कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह कार्यशाला रोटरी की सेवा भावना को सशक्त बनाने तथा आगामी सेवा परियोजनाओं की दिशा तय करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।

समृद्धि कार्यशाला का उद्देश्य रोटरी के सिद्धांतों एवं मूल्यों को प्रोत्साहित करना, समाज सेवा की गतिविधियों को अधिक प्रभावी बनाना, नए सदस्यों को रोटरी से जोड़ने के उपायों पर विचार करना तथा भविष्य की सेवा परियोजनाओं की रूपरेखा तैयार करना है।

कार्यशाला में जबलपुर के अतिरिक्त नरसिंहपुर, गाडरवाड़ा, मंडला, दमोह, बालाघाट और नैनपुर के रोटरी क्लबों के 200 से अधिक रोटेरियन सहभागिता के लिए जबलपुर पहुंच रहे हैं।

समृद्धि का आयोजन रोटरी क्लब जबलपुर एवं जबलपुर के सभी रोटरी क्लबों के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। आयोजन का नेतृत्व रोटरी क्लब जबलपुर की अध्यक्ष रोटे मिताली बैनर्जी, सहायक प्रांतपाल रोटे अंकुर माहेश्वरी, रोटे अभिषेक केशरवानी, रोटे मयंक साहू, रोटे सौरभ माहेश्वरी, रोटे श्रुति तिवारी, रोटे अशोक सिंह राजपूत, रोटे विजय दुबे तथा अन्य रोटेरियन द्वारा किया जा रहा है, जो कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सतत प्रयासरत हैं।



और नया पुराने